लाडनूं में 2 कारों में आए 3-4 चोरों ने 15 बकरियां चुराई, पुलिस ने तलाश शुरू की
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गोपालपुरा रोड पर एक घर से रात के समय अज्ञात चोरों ने वाहन में भर कर 15 बकरियों की चोरी करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में लम्बे समय से बकरियों की चोरियों की वारदातें होती रहीं हैं। चोर कार लेकर आते हैं और बाड़े में या घर में बंद या कहीं खेत आदि में चरते हुए बकरियों को उठा कर गाड़ी में डाल कर पार हो जाते हैं। इसी तरह से यह चोरी भी दोहराई गई है।
यहां गोपालपुरा रोड पर लाल खां की ढाणी स्थित रमजान पुत्र समदर खां लाडवाण के घर से 8 जनवरी को रात में वहां बंधी हुई उसकी 15 बकरियों में से सुबह एक भी बकरी नहीं मिली। उसकी सारी 15 बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। 9 जनवरी को उसने इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसकी बकरियों का कोई पता नहीं चला। रमजान का कहना है कि मौके पर 3-4 आदमियों के पैरों के निशान मिले हैं और उसके मकान के सामने की सड़क पर दो गाडियों के टायरों के निशान मिले हैं। इससे अनुमान है कि दो वाहनों में 3-4 अज्ञात जनों ने आकर उसकी सभी 15 बकरियां को चुरा कर गाड़ियों में डाल कर ले जाया गया है। पुलिस ने यह मामला धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश हेड कांस्टेबल गोपाल राम के सुपुर्द की गई है।
