निम्बी जोधां पुलिस को मुलजिम सौंपने पर भी चोरी के माल की बरामदगी और कार्रवाई नहीं,
गुस्साए किसानों ने एसपी से मिल कर ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग रखी
लाडनूं (kalamkala.in)। पिछले लगभग एक महीने से लगातार क्षेत्र के किसानों के खेतों के ट्यूबवैलों से आएदिन पाइप, फव्वारा, केबल, खेतों पर लगे लोहे के गेट आदि की चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों द्वारा लगातार अंजाम दी जा रही इन घटनाओं पर रोकथाम करने व मुलजिमानों को पकड़े जाने की कवायद नहीं के बराबर होने व चोरियां बेकाबू रहने को लेकर किसानों ने अपने बलबूते पर प्रयास किया और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन उनसे 24 घण्टों की पूछताछ मात्र ही की गई। अगली सुबह किसानों के वापस पुलिस थाने पर पहुंचने पर वहां पर अधिकारियों व संदिग्धों की मिलीजुली स्थिति सामने आई। इसे लेकर किसानों में भारी रोष उत्पन्न हुआ और बाद में सभी किसानों ने डीडवाना में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ट्यूबवैल के पाईप्स, फव्वारा की चोरी बरामद करने की मांग करते हुए लिखा गया है कि गांव रताऊ, सिकराली, सांडास, हुडास, मुन्दड़ा, दोदोली, गोराऊ गांवों में ट्यूबवेल, पाईप, फव्वारा की चोरियां पिछले एक महिने से लगातार हो रही है। सभी ग्रामीणों ने मिल कर इस बाबत तलाश की और इसकी रिपोर्ट निम्बी जोधां पुलिस थाना में भी दी गई। निम्बी जोधां पुलिस थाना में इन चोरियों के मुजरिमों को पकड़ा हुआ भी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए इन मुलजिमानों से चोरी किया हुआ माल बरामद करने में सहयोग किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मालचंद रताऊ, रामनिवास जांगिड़ रताऊ, ओमप्रकाश रताऊ, सालगराम मन्डा सांडास, छोटूराम गांव मूंदड़ा, हेमसिह मून्दड़ा, हंसराज घोटिया, पन्नाराम भामू, ओमप्रकाश, विकास बुरड़क, मुकेश, सकरामा राम, पप्पूराम आदि शामिल थे।
