असफलता मिलने पर भी लक्ष्य से चूकें नहीं- विक्की नागपाल पुलिस उप अधीक्षक, श्री सुभाष बोस स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ आयोजन, कैरियर मंत्र द्वारा किया गया युवा प्रतिभाओं का सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

असफलता मिलने पर भी लक्ष्य से चूकें नहीं- विक्की नागपाल पुलिस उप अधीक्षक,

श्री सुभाष बोस स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ आयोजन, कैरियर मंत्र द्वारा किया गया युवा प्रतिभाओं का सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। गौरव पथ स्थित सुभाष बोस शिक्षण संस्थान में कॅरिअर मंत्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित युवा रत्न सम्मान समारोह में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना चाहिए और एक बार असफलता मिलने पर भी अपना ध्यान उसी लक्ष्य पर केन्द्रित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का सद्उपयोग कर इसे कॅरिअर निर्माण में सहायक बनाना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार राजेश विद्रोही ने युवाओं को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढने तथा उनके दर्शन को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद 20वीं शताब्दी के एक ऐसे चरित्र थे, जिन्होंने विश्व स्तर पर न केवल हिंदुत्व बल्कि भारतीय जीवन शैली को सहज रूप से प्रतिपादित किया। सुभाष बोस स्कूल के निदेशक भंवरलाल मील ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के पांच गुणों को अपनाने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम में मोटीवेशनल गुरू शंकर आकाश ने कहा कि विवेकानंद ने उठो, जागो और लक्ष्य को प्राप्त करो के सरल सूत्र के जरिए जीवन निर्माण की बात कही, जो हर युग में हर व्यक्ति को नई दिशा प्रदान करेगी और विवेकानंद पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रवासी समाजसेवी मनोज दूगड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को हर संभव सहायता करने की बात कही। कार्यक्रम में शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति, खेल, राजनीति, चिकित्सा, समाजसेवा, व्यवसाय क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिनमें डाॅ. श्रेयांस घोड़ावत, जाकिर खान जसवंतगढ़, मनोज दूगड़ कोलकाता, रामनिवास साहू, नंदकिशोर कमाण्डो, ललित मोदी, अजीत बैद, रामगोपाल मील, दीपक सिंह राठौड, नौशाद अली, नलिन वर्मा, हरदेवलाल, जयप्रकाश सैनी, डाॅ. सूर्यप्रकाश पारीक जसवंतगढ़, पुटिया राजा चाड़वास, सुशील मिश्रा उत्तरप्रदेश, रोहित सैन, चंद्रेश गोलछा, लक्ष्य नाहर शामिल थे। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित के रूप में समाजसेवी विनोद गोठड़िया सुजानगढ़, रामनिवास पटेल, राजीव दूगड़, कमल बैद थे। अंत में आभार ज्ञापन संस्था सचिव सुनीता वर्मा ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements