लाडनूं नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी पद का कार्यभार संजय बारासा ने संभाला, खाली पड़ी कुर्सी को योग्य अधिकारी मिला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी से राज्य सरकार ने आदेश जारी कर ईओ के पद पर बैठाया, लाडनूं के लिए उम्मीदें जागी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी पद का कार्यभार संजय बारासा ने संभाला, खाली पड़ी कुर्सी को योग्य अधिकारी मिला,

सहायक प्रशासनिक अधिकारी से राज्य सरकार ने आदेश जारी कर ईओ के पद पर बैठाया, लाडनूं के लिए उम्मीदें जागी

लाडनूं (kalamkala.in)। लम्बे समय में नगर पालिका में स्थाई अधिशाषी अधिकारी के नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे शहरवासियों को अब राहत की सांस मिली है। शनिवार को नगर पालिका में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय बारासा ने राज्य सरकार के आदेशानुसार अधिशाषी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने शनिवार को दोपहर 12.15 बजे संजय कुमार को नगर पालिका कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करवाया। गौरतलब है कि इससे पहले यहां झब्बर सिंह ईओ का कार्यभार संभाल रहे थे, जो बोरावड़ नगर पालिका में पदस्थापित थे और अस्थाई रूप से लाडनूं का कार्यभार भी संभाल रहे थे। उनका स्थानांतरण पोकरण हो जाने से लाडनूं नगर पालिका में ईओ का पद रिक्त हो गया था। अब स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आदेश जारी करके प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति की गई है। यह आदेश आयुक्त एवं शासन सचिव कुमार पाल गौतम द्वारा राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा के अधिकारियों के लिए किए गए हैं। संजय बारासा लाडनूं के जाए-जन्मे हैं और सभी लोगों से भलीभांति परिचित हैं। निश्चित है कि वे अपने शहर के विकास, सौंदर्य और सुशासन के लिए प्रयत्न अवश्य करेंगे और पालिकाध्यक्ष व पार्षदों के साथ बेहतरीन तालमेल रखते हुए शहर को समस्यामुक्त भी रखेंगे। ‘कलम कला’ संजय बारासा को नवीन जिम्मेदारी के बेहतर निर्वहन के लिए शुभकामनाएं देता है। कलम कला की प्रधान सम्पादक और पार्षद सुमित्रा आर्य ने बारासा को बधाई देते हुए नगर-विकास की सोच को प्रखर रखने की शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements