सड़क हादसे में कार में आग लगी, चालक की मौत हुई, लोढ़सर के पास हुआ हादसा
लाडनूं (kalamkala.in)। लोढ़सर गांव के पास गत देर रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई। उसकी गाड़ी में आग लग गई। मृतक की पहचान हरिराम जाट (35) पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी खुड़ी, हाल कृषि मंडी के पीछे सुजानगढ़ के रुप में हुई है, जो सुजानगढ़ से अपने गांव खुड़ी जा रहा था। यह हादसा शनिवार रात 10 बजे लोढ़सर के पास हुआ। हादसे में गाड़ी में आग लग गई। राहगीर बबलू सांभरिया और अन्य की सहायता से उसे तुरन्त कार से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया। ‘टीम हारे का सहारा’ के संयोजक श्याम स्वर्णकार और अन्य की सहायता से उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में श्याम स्वर्णकार, शंकर आदि की सहायता से उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया। हादसे में कार पूरी तरह जल कर राख हो गयी। रविवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। उसकी पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी। जानकारी के अनुसार मृतक हरिराम सालासर की तरफ जा रहा था कि अचानक आगे चल रहे डम्पर ने ब्रेक लगा लिए, जिससे कार उसके पीछे घुस गयी और उसमें आग लग गयी। लोगों ने तुरंत मदद करते हुए हरिराम को बाहर निकाल लिया अन्यथा वह गाडी सहित अंदर ही जलकर राख हो सकता था। इसकी सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक तनसुख नैन मौक़े पर और अस्पताल में पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।
