बिजली के खंभे में करंट आकर बकरी मरी, विद्युत निगम से मुआवजे की मांग
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम सुनारी में बिजली के खंभे में करंट आने से एक बकरी मर गई। ग्रामवासियों ने इसे विद्युत निगम की लापरवाही मानी है और निगम से मुआवजे की मांग की है। इस बाबत स्थानीय पुलिस को भी एक रिपोर्ट दी गई है। मृत बकरी का पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटनानुसार 11 जनवरी को मेगराज पुत्र मालुराम मेघवाल निवासी सुनारी की एक बकरी जिसे बाहर चराने के लिए ले जा रहा था। अचानक पास में स्थित विद्युत पोल में कंरट आने से बकरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बकरी की मौत विद्युत कंरट से हुई तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इससे अवगत करवाया जा चुका है। इस बाबत पुलिस को एक रिपोर्ट मेगराज के भाई के पुत्र मनोज कुमार पुत्र नानूराम मेघवाल निवासी सुनारी ने दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पशु चिकित्सक से बकरी का पोस्टमार्टम करवा कर जांच रिपोर्ट बनवाई है।
इनका कहना है
इस हादसे को लेकर सरपंच धनी देवी कालेरा ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए इस लापरवाही को ही हादसे का कारण बताया है। उन्होंने बताया कि इस गरीब व्यक्ति की चार बकरियों में से एक बकरी करंट आकर मर गई, इसके लिए विभाग से उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।
