कजारिया के प्रोडक्ट्स से संवरता है टाइल मिस्त्रियों का कौशल, लाडनूं में ग्रेसबोंड बाई कजारिया के सम्बन्ध में मेसन मीटिंग का आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कजारिया के प्रोडक्ट्स से संवरता है टाइल मिस्त्रियों का कौशल,

लाडनूं में ग्रेसबोंड बाई कजारिया के सम्बन्ध में मेसन मीटिंग का आयोजन

लाडनूं (kalamkala.in)। लड्डू सेठ टाईल वाले के तत्वावधान में काजरिया केमिकल्स कम्पनी की ओर से क्षेत्र के टाइल मिस्त्रियों व ठेकेदारों की एक कार्यशाला (मेसन मीटिंग) का आयोजन यहां हाईवे के पास स्थित एसके मैरिज गार्डन में किया गया। कार्यशाला में कम्पनी के सेल्स एक्जीक्यूटिव भवानी सिंह राठौड़ ने कंपनी के उत्पाद कजरिया ग्रेसबॉन्ड बाई कजारिया एडेशिव की विशेषताओं के बारे में बताया तथा कहा कि सेरेमिक टाईल्स वगैरह के काम को इससे अधिक गुणवतापूर्ण बनाया जा सकता है। इनके उपयोग से उनकी कारीगरी में अधिक निखार आ पाता है। कम्पनी की ओर से यहां लगाए गए ट्रेनर जय कृष्ण पांडे ने सभी मिस्त्रियों को टाईल्स को मजबूती के साथ दीवार आदि पर लगाने की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें अधिक कुशलता के साथ काम को अंजाम देने की आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी दी।‌ उन्होंने कम्पनी के विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके प्रयोग की खासियत समझाई। ग्रेसबोंड बाई कजारिया के स्थानीय डीलर हरिओम टाक ने सभी के प्रति आभार जताते हुए उन्हें कजारिया उत्पादों कुछ उपलब्धता, दरों और खरीद सम्बंधी लाभदायक स्कीम्स के बारे में बताया। इस कार्यशाला में सम्मिलित सभी मिस्त्रियों व ठेकेदारों को कम्पनी की ओर से डेली यूज के किट की भेंट दी गई। कार्यशाला में हीरालाल नागपुरिया, मजीद, खालिद, मंगेज टाक, मुन्नालाल सैनी, अल्ताफ खां, लालचंद प्रजापत, नरपत नायक, विकेश, महबूब, रामचन्द्र जाट, इमरान, मोहनलाल कुचेरिया, नानूराम रोझ, सरवन गहलोत आदि मेसन मिस्त्री मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements