खबर का असर-
प्रशासनिक कार्यालयों के सामने से गंदे पानी के भराव से लोगों को मिली राहत,
जेसीबी, ट्रेक्टरों और सफाईकर्मियों ने दिन भर जुट कर स्थिति में किया सुधार
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां उपखंड कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले नाले की सफाई नहीं होने से लम्बे समय से बदतर पड़े हालात को लेकर जब मामला खबर में आया, तब जाकर प्रशासन सचेत हुआ है। सोमवार को उपखंड अधिकारी ने इसका संज्ञान लिया और नगर पालिका को व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए। उपखंड क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने इस स्थिति को लेकर चिंता जताई और नगर पालिका को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन से लेकर पुलिस थाना से आगे तक के नालों की पूरी सफाई कराई जाए, ताकि रोड पर पानी नहीं फैल पाए। इसके बाद इस समूचे क्षेत्र से गुजरने वाले नालै व आसपास के क्षेत्र की सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से जुट गया। जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टरों सहित सफाईकर्मियों को लगा कर नाले में अटैच हुए कचरे व कीचड़ को बाहर निकालने और कचरा उठाने व सड़क पर फैले पानी, कीचड़ व गंदगी को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई और दिन भर सफाई कार्य जारी रहा। इस कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से मुख्य सड़क पर गंदे पानी के भराव और गंदगी के तालाब की तरह बने हालात से लोगों को राहत मिली है। उनका कहना है कि इन हालातों पर खबर के माध्यम से कलम चलाए जाने से प्रशासन पर तत्काल असर हुआ है और कार्रवाई शुरू हो गई।
