सांवराद में नवनिर्मित ठाकुरजी मंदिर में समारोह पूर्वक की गई प्राण प्रतिष्ठा, संत, विद्वतजन, आचार्य, जन प्रतिनिधि, प्रमुख जन सहित ग्रामीण उमड़े आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सांवराद में नवनिर्मित ठाकुरजी मंदिर में समारोह पूर्वक की गई प्राण प्रतिष्ठा,

संत, विद्वतजन, आचार्य, जन प्रतिनिधि, प्रमुख जन सहित ग्रामीण उमड़े आयोजन

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के गांव सांवराद में नवनिर्मित ठाकुर जी के मंदिर में धूमधाम से व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। मंदिर के पुजारी नथमल शर्मा ने बताया कि पाबोलाव धाम के महंत स्वामी कमलेश्वर भारती एवं चामुंडा मंदिर के महंत भागीरथ शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रारंभ में बुधवार सुबह मूर्तियों को गांव का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान भगवान श्री गणेश, राम दरबार, राधा-कृष्ण सहित अनेक झांकिया सजाई गई। पं. पवन कुमार शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडितजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान पन्नालाल शर्मा सहित अन्य यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये। विधानसभा चुनाव में डीडवाना से भाजपा प्रत्याशी रहे जितेन्द्र सिंह जोधा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच सुधीर चोटिया भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं पुजारी परिवार के सदस्यों का साफा एवं दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ईश्वर सिंह, शिव सिंह, रितेश शर्मा, महेन्द्र सैन, महेन्द्र पचार सहित गांव के अनेक युवाओं ने अपना योगदान दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements