सांवराद में नवनिर्मित ठाकुरजी मंदिर में समारोह पूर्वक की गई प्राण प्रतिष्ठा,
संत, विद्वतजन, आचार्य, जन प्रतिनिधि, प्रमुख जन सहित ग्रामीण उमड़े आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के गांव सांवराद में नवनिर्मित ठाकुर जी के मंदिर में धूमधाम से व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। मंदिर के पुजारी नथमल शर्मा ने बताया कि पाबोलाव धाम के महंत स्वामी कमलेश्वर भारती एवं चामुंडा मंदिर के महंत भागीरथ शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रारंभ में बुधवार सुबह मूर्तियों को गांव का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान भगवान श्री गणेश, राम दरबार, राधा-कृष्ण सहित अनेक झांकिया सजाई गई। पं. पवन कुमार शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडितजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान पन्नालाल शर्मा सहित अन्य यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये। विधानसभा चुनाव में डीडवाना से भाजपा प्रत्याशी रहे जितेन्द्र सिंह जोधा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच सुधीर चोटिया भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं पुजारी परिवार के सदस्यों का साफा एवं दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ईश्वर सिंह, शिव सिंह, रितेश शर्मा, महेन्द्र सैन, महेन्द्र पचार सहित गांव के अनेक युवाओं ने अपना योगदान दिया।
