लाडनूं में एसडीएम ऑफिस के सामने लगा गंदगी, कीचड़ का अम्बार,
परेशान लोगों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, बाजार बंद रखा, धरने की चेतावनी
अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। पिछले 15 दिनों से यहां तहसील व एसडीएम कार्यालय के सामने की मुख्य सड़क पर बह रहे पानी और फैले कीचड़ से परेशान लोगों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और विरोधस्वरूप तहसील के सामने का पूरा मार्केट बंद रखा गया और सफाई की व्यवस्था नहीं किए जाने पर धरना देने की चेतावनी दी गई है। एडवोकेट शेरसिंह जोधा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के सामने सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से यहां वकीलों और सरकारी ऑफिस में आने वाले आम लोगों व फरियादियों का आगमन बाधित हो गया है। सभी लोगों को गंदा पानी पार कर आना-जाना पड़ रहा है। इससे कई लोग फिसल कर गिरने से चोटिल भी हो चुके हैं। इस समस्या के बारे में नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन को सूचित भी किया जाने के बावजूद इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है, जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी को लेकर बुधवार को इस समस्या से परेशान वकील, ईमित्र धारक, दुकानदार आदि लोगों ने एसडीएम मिथलेश कुमार को ज्ञापन देकर तहसील के सामने का पूरा बाजार बंद रखकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। इस मौके पर एडवोकेट भगवती प्रसाद शर्मा, सरपंच हरदयाल रूलानिया, चंदन डूडी, नरपत सिंह गौड़, मांगीलाल, एडवोकेट आरएल पटेल, सैय्यद अमीन अली, फारूक बल्खी, पोकरमल, शिवकरण, पप्पूसिंह आदि लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया गौर मीडिया ने भी समस्या को हाईलाइट किया, तब नगर पालिका ने जेसीबी, ट्रेक्टर और सफाईकर्मी लगा कर काफी सफाई करवाई थी, लेकिन सिर्फ एक दिन ही सफाई करवाने से वापस वहीं हालात हो गए। इस नाले से पूरे शहर के नाले-नालियों का गंदा पानी जाता है, लेकिन नाले के अवरूद्ध होने और नियमित सफाई नहीं होने से स्थिति बदतर बनती जा रही है।
