दुजार बस स्टेंड पर तेज गति व लहराते हुए चलाई जा रही कार से एक व्यक्ति की मौत,
लाडनूं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
लाडनूं (kalamkala.in)। तेजगति व लापरवाही से लहराते हुए कार चलाते हुए दुजार बस स्टेंड पर घर से काम पर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया, जिसकी मृत्यु होने पर उसके भाई ने लाडनूं पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। यह रिपोर्ट जीवन राम पुत्र मानाराम नायक निवासी ग्राम दुजार ने पुलिस को देकर बताया है कि 20 जनवरी को सुबह उसका मोहन राम (53) घर से काम पर जा रहा था। दुजार बस स्टैण्ड के पास पहुंचने पर एक कार वैन्यु, जिसके रजि. नम्बर आरजे 18 सीएफ 6652 हैं, डीडवाना की तरफ से आ रही थी। यह कार उसका ड्राईवर तेज गति व लापरवाही पूर्वक लहराते हुए चलाता आया और मोहन राम को जोरदार टक्कर मार दी, इससे उसका भाई मोहन राम गम्भीर रुप से घायल हो गया। मोहन राम को वहां से शेर सिंह पुत्र बाल सिंह राजपूत व एक-दो अन्य गांव के लोगों ने घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल लाडनूं पहुंचाया, जहां से इलाज कर घर भेज दिया, लेकिन सिर में चोट होने की वजह से शाम को तबीयत बिगड़ जानेसे फिर यहां राजकीय अस्पताल लाया जाकर भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसके भाई की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 281, 106 (1) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बन्नाराम कर रहे हैं।
