हरिजन बस्ती में मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते कैंसर आदि घातक बीमारियों को लेकर मोबाइल टॉवरों से खौफजदा हुए लोगों ने अब टावर लगाए जाने का विरोध मुखर होकर करना शुरू कर दिया है। जगह-जगह पर मोबाइल टॉवर लगाने का खुलकर विरोध किया जा रहा है। हाल ही में करंट बालाजी रोड पर मनमर्जी से मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर नागरिकों और पुलिस के बीच झड़प तक हो चुकी। अब स्थानीय वाल्मीकि बस्ती में मोबाइल टॉवर का विरोध भी शुरू हो चुका है।
स्थानीय हरिजन बस्ती के निकट लगने वाले मोबाइल टॉवर को दूर लगावाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि उनकी हरिजन बस्ती के निकट मोबाइल टॉवर लगवाये जा रहे हैं, जो आवासीय बस्ती के बिल्कुल निकट टॉवर लगाए जाने के कारण बस्ती के सभी निवासियों के लिए घातक होगा। इस मोबाइल टावर का सभी बस्तीवासी पूरा विरोध कर रहे हैं। इसलिए यह मोबाइल टॉवर को बस्ती से दूर लगवाने के लिए सम्बंधित को पाबंद किया जाकर बस्ती के निवासियों को राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में ताराचंद सांगेला, पूर्व पार्षद छोटाराम परिहार, भंवरलाल तेजस्वी, रोहित परिहार, सनी परिहार, भरत चांवरिया, अमित लोहिया, रामनिवास, दीपचंद, सुशील आदि शामिल रहे।
