बच्चों को शिक्षा देने से बड़ी कोई खुशी नहीं होती- संतोष, शिक्षिका संतोष देवी सोनी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बच्चों को शिक्षा देने से बड़ी कोई खुशी नहीं होती- संतोष,

शिक्षिका संतोष देवी सोनी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 (मगरा बास) में कार्यरत शिक्षिका संतोषदेवी सोनी का सेवाकाल पूर्ण होने पर हुए उनके रिटायरमेंट के अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक भंवरदान ने बताया कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के प्रति इनका जितना समर्पण भाव था, उतना ही सबके प्रति व्यवहार भी इनका मधुर रहा है। शिक्षिका संतोषदेवी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूपका में थर्ड ग्रेड अध्यापक पद पर उनको पहली ज्वॉइनिंग मिली थी। इसके बाद निरंतर 18 सालों तक लाडनू के इसी विद्यालय में रहते हुए अध्यापन कार्य करवाया है। कभी किसी से दुर्व्यवहार एवं भेदभाव नहीं किया। बच्चों को शिक्षा प्रदान करने से बड़ी कोई अन्य खुशी नहीं होती। इस अवसर पर स्टाफ द्वारा अध्यापिका संतोष देवी का माल्यार्पण कर एवं उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक भंवर दान गढ़वी, अध्यापक जितेंद्र सिंह चौहान, अध्यापिका सुनीता शर्मा, कृष्णा कंवर, पीटीआई मीना सहित स्वयंसेवक अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements