बच्चों को शिक्षा देने से बड़ी कोई खुशी नहीं होती- संतोष,
शिक्षिका संतोष देवी सोनी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई
अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 (मगरा बास) में कार्यरत शिक्षिका संतोषदेवी सोनी का सेवाकाल पूर्ण होने पर हुए उनके रिटायरमेंट के अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक भंवरदान ने बताया कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के प्रति इनका जितना समर्पण भाव था, उतना ही सबके प्रति व्यवहार भी इनका मधुर रहा है। शिक्षिका संतोषदेवी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूपका में थर्ड ग्रेड अध्यापक पद पर उनको पहली ज्वॉइनिंग मिली थी। इसके बाद निरंतर 18 सालों तक लाडनू के इसी विद्यालय में रहते हुए अध्यापन कार्य करवाया है। कभी किसी से दुर्व्यवहार एवं भेदभाव नहीं किया। बच्चों को शिक्षा प्रदान करने से बड़ी कोई अन्य खुशी नहीं होती। इस अवसर पर स्टाफ द्वारा अध्यापिका संतोष देवी का माल्यार्पण कर एवं उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक भंवर दान गढ़वी, अध्यापक जितेंद्र सिंह चौहान, अध्यापिका सुनीता शर्मा, कृष्णा कंवर, पीटीआई मीना सहित स्वयंसेवक अध्यापक आदि उपस्थित रहे।