शिमला गांव में 65 पव्वे शराब ले जाता मुलजिम पुलिस को देख शराब छोड़ हुआ फरार
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने अवैध 65 पव्वे ढोला मारू देसी शराब ले जाते एक व्यक्ति का पीछा किया तो वह शराब फेंक कर वहां से भाग गया। यह शिमला गांव की घटना है। पुलिस ने एक कट्टे में भरी हुई इस अवैध ढोला मारू देशी सादा शराब के 65 पव्वे जब्त कर मुलजिम लुणाराम पुत्र दयाराम बावरी निवासी शिमला के ख़िलाफ़ धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच व मुलजिम की तलाश का काम हेड कांस्टेबल रोशनलाल के जिम्मे किया है। हाल ही में 29 जनवरी शाम को सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह मय जाप्ता कांस्टेबल नवीन कुमार, गिरधारी लाल, अ.शाकिर व सुखाराम वाहन के साथ गश्त पर निकले। जब वे शिमला स्टैण्ड पहुंचे, तो वहां फोन से सूचना मिली कि झणकार होटल शिमला से थोड़ा पहले लुणा राम मेघवाल नाम का शख्स एक कट्टे मे भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। इसके बाद वे झण्कार होटल शिमला के पास पहुंचे तो वहां एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर जाता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर तेज चलने लगा। उसका पीछा किया और उसे लुणाराम नाम से पुकारा तो वह अपने पास के प्लास्टिक के कट्टे को पटक कर तेजी से अंधेरे में भाग गया। फिर पीछा करने पर वह लुणाराम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उस व्यक्ति की पहचान कांस्टेबल सुखाराम ने लुणा राम पुत्र रुपाराम मेघवाल निवासी शिमला बताई। मौके पर पड़े प्लास्टिक के कट्टे को चैक करने पर उसमें ढोला मारु देशी सादा शराब के 65 पव्वे पाये गये। उन्हें जब्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
