सिवरेज के काम की चिंटी-चाल से परेशान लोगों में अब मुखर होने लगा विरोध, एलएनटी ने तोड़ी हाईवे हाईवे सड़क, तीन माह से नहीं ली सुध, लोगों ने जताया ऐतराज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सिवरेज के काम की चिंटी-चाल से परेशान लोगों में अब मुखर होने लगा विरोध,

एलएनटी ने तोड़ी हाईवे हाईवे सड़क, तीन माह से नहीं ली सुध, लोगों ने जताया ऐतराज

अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां रुडिप के तत्वावधान में चल रहे सिवरेज कार्य के दौरान अव्यवस्थाओं, लापरवाही, अनदेखी और मनमर्जी के कारण परेशानियां झेल रहे नागरिकों की दिक्कतें अभी फिलहाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सब सहन करते-करते पिछले तीन साल से भी अधिक समय बीत चुका और लगता है कि अभी दो साल भी यह काम पूरा होने वाला नहीं है। लाडनूं की जनता अब असहिष्णुता की हालत में पहुंच चुकी है, लेकिन चाहे कार्यकारी एजेंसी एल. एंड टी. हो या रुडिप स्वयं हो, इनके अधिकारी आंखें मूंद कर ही काम करवा रहे हैं। अब तक चुप बैठी जनता में इसका विरोध अब मुखर होने लगा है। शहर भर में लोग पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को मौके पर बुला-बुला कर हालात दिखाते हैं और अपनी व्यथा खुलकर बताते हैं। रुडिप ने लोगों को कुछ समय परेशानियां झेलने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रखा है, लेकिन लम्बे समय से परेशानियां सहन करते-करते लोग थक चुके और जब चुके हैं। अब खुल कर विरोध का दौर शुरू होने वाला है।

तीन माह पूर्व खोदी प्रमुख सड़क की नहीं ली सुध, खड्डों में गिर रहे लोग

एलएनटी कंपनी द्वारा लाडनूं में तीन माह पूर्व तोड़ी गई हाईवे की मुख्य सड़क की अब तक कोई सुध नहीं ली गई है। यह स्काउट-कुटीर से लेकर सिनेमा हॉल तक पाइपलाइन डालने के दौरान एलएनटी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के पास से होकर हाईवे की सड़क को एक तरफ से तोड़ा गया था, लेकिन अब तक उसकी वापस रिपेयरिंग नहीं की जाने से इस सड़क के गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए है। इस अधूरे निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में निराशा है। स्थानीय युवा व्यवसायी सुमित जांगिड़ ने बताया कि सड़क का काम अधूरा पड़ा होने से यहां दिनभर धूल का गुब्बार छाया रहता है, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों एवं आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। पार्षद मोहम्मद नदीम ने बताया कि हाईवे पर बने मार्केट के पास यह सड़क टूटी हुई है। एलएनटी के चैंबर सड़क की सतह से ऊपर उठे हुए हैं, जिससे आम जनता व राहगिरों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कर्मचारियों पर भी गहरे सवाल खड़े हो गए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements