खड़ी कैंपर गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, अंदर बैठे युवक की हुई मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। ग्राम हुडास व काणूता के बीच एक ट्रक ने खड़ी कैंपर को टक्कर मार कर उसमें बैठे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया और कैंपर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ तहसील के गांव लिखमीसर निवासी इस युवक विक्रम नाई (18) पुत्र जगदीश प्रसाद नाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटनानुसार विक्रम नाई और ओमप्रकाश पुत्र कानाराम जाट निवासी मुंदड़ा दोनों सोमवार को सुबह 8 बजे कैंपर गाड़ी से लाडनूं से अपने गांव जा रहे थे। फांटे के पास ओमप्रकाश तो पेशाब करने के लिए नीचे उतर गया और विक्रम गाड़ी के अंदर ही बैठा था, तभी अचानक आए ट्रक ने कैंपर गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें कैंपर क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे विक्रम की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतक विक्रम के शव को पुलिस ने कानोता सीएचसी केंद्र पर ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुजानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे की रिपोर्ट ओमप्रकाश पुत्र कानाराम जाट निवासी मुंदड़ा ने पुलिस को दी है, जिसे दर्ज किया जाकर हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल को जांच सौंपी गई है। हादसे में मृतक विक्रम नाई बीए का विद्यार्थी था। विक्रम के एक भाई और है। वह भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दादा मांगीलाल नाई को जब अपने पोते की मौत का समाचार मिला, तो सुनकर ही वे फूट-फूट करके रोने लगे।