आपसी सहयोग की भावना सन्निहित है मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र योजना में- ठा. करणीसिंह,
लाडनूं के स्टेडियम में हुआ मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं के तत्वावधान में स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र की स्थापना भाजपा नेता ठा. करणी सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष लूणकरण शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठतम पार्षद सुमित्रा आर्य, पार्षद मोहनसिंह चौहान, नीतेश माथुर, अंजना शर्मा, मदन गोपाल नवहाल आदि मंचस्थ रहे।
सहयोग की भावना को बल मिलेगा
कार्यक्रम में भाजपा नेता करणी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र की योजना सरकार की है और यह सबके सहयोग से जरूरतमंदों का सहयोग करने की है। इसमें हम अनुपयोगी सामान को केन्द्र पर जमा करवा सकते हैं और केन्द्र द्वारा वह सामान जरूरतमंद लोगों को वितरित कर दिया जाएगा। इस प्रकार परस्पर सहयोग की भावना व परोपकार को बल मिलेगा। इस केंद्र का पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए। जगदीश सिंह राठौड़ ने कहा कि इस केंद्र को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसका लाभ सबको समान रूप से मिले, इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने नगर पालिका से शहर की सफाई व्यवस्था की ओर पूरा ध्यान देने और बिना भेदभाव काम करवाने की आवश्यकता बताई।
जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ
नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने योजना की जानकारी देते हुए सबसे सहयोग और योजना का लाभ सब जरूरतमंदों तक पहुंचाने को आवश्यक बताया और कहा कि इससे केन्द्र सफल रहेगा। कार्यक्रम में नीतेश माथुर ने सद्भावना केन्द्र की पूरी योजना समझाई और सबसे सहयोग की अपील करते हुए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेने का सुझाव दिया। लूणकरण शर्मा ने भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
रिबन काटा और शिलालेख का किया अनावरण
प्रारंभ में ठा. करणी सिंह सहित सभी अतिथियों ने फीता काट कर एवं शिलालेख का अनावरण करके केन्द्र का उद्घाटन किया। केन्द्र में प्रवेश के साथ ही सरस्वती पूजन करके व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद वहां चेयर संभाल कर केंद्र प्रारंभ किया गया। अंत में अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पारीक ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, पार्षद रेणु कोचर, मनसब खां, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज प्रजापत, दिलीप टाक, इस्लाम सिलावट, ज्ञानाराम महरिया, गंगाराम रैगर, मुरली मनोहर जांगिड़, गुलाबचंद चौहान, रमेश सिंह राठौड़, राजकुमार चिंडालिया, रमेश चौधरी, मुकेश शर्मा, असगर अली आदि एवं नगर पालिका के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय बारासा, वरिष्ठ सहायक नंदकिशोर चौधरी, कनिष्ठ सहायक गोपाल सांगेला तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
