आपसी सहयोग की भावना सन्निहित है मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र योजना में- ठा. करणीसिंह, लाडनूं के स्टेडियम में हुआ मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपसी सहयोग की भावना सन्निहित है मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र योजना में- ठा. करणीसिंह,

लाडनूं के स्टेडियम में हुआ मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं के तत्वावधान में स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र की स्थापना भाजपा नेता ठा. करणी सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष लूणकरण शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठतम पार्षद सुमित्रा आर्य, पार्षद मोहनसिंह चौहान, नीतेश माथुर, अंजना शर्मा, मदन गोपाल नवहाल आदि मंचस्थ रहे।

सहयोग की भावना को बल मिलेगा

कार्यक्रम में भाजपा नेता करणी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र की योजना सरकार की है और यह सबके सहयोग से जरूरतमंदों का सहयोग करने की है। इसमें हम अनुपयोगी सामान को केन्द्र पर जमा करवा सकते हैं और केन्द्र द्वारा वह सामान जरूरतमंद लोगों को वितरित कर दिया जाएगा। इस प्रकार परस्पर सहयोग की भावना व परोपकार को बल मिलेगा। इस केंद्र का पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए। जगदीश सिंह राठौड़ ने कहा कि इस केंद्र को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसका लाभ सबको समान रूप से मिले, इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने नगर पालिका से शहर की सफाई व्यवस्था की ओर पूरा ध्यान देने और बिना भेदभाव काम करवाने की आवश्यकता बताई।

जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ

नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने योजना की जानकारी देते हुए सबसे सहयोग और योजना का लाभ सब जरूरतमंदों तक पहुंचाने को आवश्यक बताया और कहा कि इससे केन्द्र सफल रहेगा। कार्यक्रम में नीतेश माथुर ने सद्भावना केन्द्र की पूरी योजना समझाई और सबसे सहयोग की अपील करते हुए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेने का सुझाव दिया। लूणकरण शर्मा ने भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

रिबन काटा और शिलालेख का किया अनावरण

प्रारंभ में ठा. करणी सिंह सहित सभी अतिथियों ने फीता काट कर एवं शिलालेख का अनावरण करके केन्द्र का उद्घाटन किया। केन्द्र में प्रवेश के साथ ही सरस्वती पूजन करके व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद वहां चेयर संभाल कर केंद्र प्रारंभ किया गया। अंत में अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पारीक ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, पार्षद रेणु कोचर, मनसब खां, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज प्रजापत, दिलीप टाक, इस्लाम सिलावट, ज्ञानाराम महरिया, गंगाराम रैगर, मुरली मनोहर जांगिड़, गुलाबचंद चौहान, रमेश सिंह राठौड़, राजकुमार चिंडालिया, रमेश चौधरी, मुकेश शर्मा, असगर अली आदि एवं नगर पालिका के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय बारासा, वरिष्ठ सहायक नंदकिशोर चौधरी, कनिष्ठ सहायक गोपाल सांगेला तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements