अपहरण व बाइक छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छीनी गई बाइक व मोबाइल पुलिस ने की बरामद, वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी भी जब्त की,
2 फरवरी को अर्टिगा गाड़ी आड़े लगा कर किया था अपहरण, मोटर साइकिल व मोबाइल छीने
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना निम्बी जोधां द्वारा अपहरण के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मकसूद अली व शोयब अली को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 2 फरवरी को रात्रि के समय अमीन मिरासी का अपहरण कर मोटरसाईकिल छीन ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद किए हैं। वारदात में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को भी जप्त किया गया है। वारदात के अनुसार अमीन मिरासी ने 2 फरवरी को पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके मामा शौकत खां व उसके बीच पेहरानी की बात को लेकर गत 25 जनवरी को अपने घर पर गाली-गलौच हो गई थी, जिसे गांव वालों ने समझाईश करके खत्म किया। परन्तु इस बात को लेकर मामा शौकत खां रंजिश रखे हुए था। इसके बाद 29 जनवरी को वह अपने पिता-माता को लेकर सिलनवाद आ गया। 2 फरवरी को वह अपनी मोटरसाईकिल लेकर गांव जा रहा था। रताऊ से निकलकर सींवा पम्प से पेट्रोल भरवाकर लगभग 200 मीटर आगे पहुंचा ही था, तभी एक अर्टिगा गाड़ी उसके आगे लगाकर उसकी मोटरसाईकिल रूकाई और उसे गाड़ी में डाल लिया एवं उसकी मोटर साइकिल को एक जने ने छीन ली। ये कुल 7 जने थे, जिनमें से मकसूद पुत्र सौकत खां व शोयब पुत्र अनवर खां को वह जानता था, अन्य को नहीं जानता। ये सभी व्यक्ति उसका अपहरण कर ले जा रहे थे, जब वे भण्डारी गांव पहुंचे तो अचानक नीलगाय सामने आ जाने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी पलटी खा गई। इसमें किसी को कोई चोटें नहीं आई। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना उसके मामा शौकत द्वारा करवाई गई है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 17/2025 अन्तर्गत धारा 189 (2), 126 (2), 140 (3), 115 (2), 307 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इसमें तकनीकी सहायता व घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कर घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया गया। फिर संदिग्ध स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। घटना में संलिप्त दो आरोपियों मकसूद अली (18) पुत्र सौकत अली, जाति मिरासी निवासी सूपका और शोयब अली (24) पुत्र बिरजु खां मिरासी निवासी सूपका को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कड़ी मशक्कत से पूछताछ की जाकर इनकी निशादेही पर छीने गए मोटरसाईकल व मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं और घटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को भी जप्त किया गया है। इस कार्यवाही को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी विक्की नागपाल एवं थानाधिकारी हरिकृष्ण सिंह तंवर निम्बी जोधां एवं जाप्ता में शामिल हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल रामकुंवार बैड़ा, जसुराम, बृजगोपाल, मनोज व रामचन्द्र ने कार्रवाई कर सफलता प्राप्त की।
