निम्बी जोधां में पीपल नाडी के पास के नोहरे से 2 बकरों की चोरी, दिन में बकरे खरीदने के बहाने रेकी की और रात को पिकअप लाकर चोरी कर डाली

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निम्बी जोधां में पीपल नाडी के पास के नोहरे से 2 बकरों की चोरी,

दिन में बकरे खरीदने के बहाने रेकी की और रात को पिकअप लाकर चोरी कर डाली

लाडनूं (kalamkala.in)। बकरे खरीदने-देखने के बहाने रेकी करके आधी रात के समय पिकअप लाकर बकरे चोरी करके ले जाने की एक रिपोर्ट निम्बी जोधां पुलिस थाने में दर्ज की जाकर जांच की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार छोटाराम पुत्र भागीरथ राम जाट निवासी निम्बी जोधा ने बताया कि 4 फरवरी को रात्रि करीब 1 बजे पीपल नाडी के पास उसके घर के आगे बने नोहरे में से अज्ञात लोगों ने 2 बकरों को चोरी कर लिया और अपने साथ लाई हुई पिकअप गाड़ी में उन्हें डालकर ले गये। इन चोरों ने गाड़ी को रोड़ पर खड़ी करके आये थे, ताकि इसका किसी को पता न लगे, परन्तु अन्य बकरियों की आवाज सुनकर वह जाग गया और उनके पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक वे चोर अपनी पिकअप में उन बकरों को डालकर गाड़ी लेकर भाग गये। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये चोरी करने वाले लोगों ने 3 फरवरी को दिन में दो बार दोपहर लगभग 12 बजे के आस-पास व सांय को 4 से 5 बजे के बीच उनके घर आकर बकरे बेचने की बात बोली थी। लेकिन उन्होंने बेचने से मना कर दिया। दिन में देखे हुए उनके बकरों को वे रात्रि के समय आकर चुरा कर उठाकर ले गये। रिपोर्ट में इन अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने और सीसी टीवी की फुटेज देखकर अज्ञात चोरों का एवं चोरी किये गये बकरों का पता लगाने की मांग की गई है। इस रिपोर्ट को धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। मामले कुछ तफतीश हेड कांस्टेबल बस्तीराम को सुपुर्द की गई है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल