लाडनूं शहर के विकास के लिए 54.82 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित, पार्षदों की समस्याओं को लेकर विधायक मुकेश भाकर बोले, पालिका को शुक्रवार तक का समय, शनिवार से देंगे धरना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं शहर के विकास के लिए 54.82 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित,

पार्षदों की समस्याओं को लेकर विधायक मुकेश भाकर बोले, पालिका को शुक्रवार तक का समय, शनिवार से देंगे धरना

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका मंडल की बजट बैठक शनिवार को पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण की अध्यक्षता में आयोजित की जाकर सर्वसम्मति से 54 करोड़ 82 लाख का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने बजट बैठक बुलाए जाने को लेकर की गई आपत्तियों और इस बैठक को निरस्त कर आगे दूसरी बैठक बुलाई जाने का विरोध करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए बजट पारित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बजट में नगर पालिका भवन के निर्माण के लिए 1.50 करोड़, बोरवैल के लिए 50 लाख, फर्निचर के लिए 10 लाख, शौचालय व मूत्रालय के लिए 15 लाख तथा नाली मरम्मत, नालियों के कट, चैम्बरों के ढक्कन एवं फिनाइल व दवाइयों का प्रावधान बजट में शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा।‌ इसके अलावा पूरे बजट को जैसा तैयार किया गया था, वैसा ही हूबहू पारित किया गया। यह पहली बार हुआ है, जब पार्षदों ने सदन में पूरे बजट का पठन किए बिना ही और बजट बिंदुओं पर किसी भी प्रकार की चर्चा किए बिना ही पूरे बजट को सभी पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित किए जाने पर सहमति प्रदान कर दी। बैठक एक ही एजेंडा बिंदु ‘बजट पारित किए जाने’ पर रखी गई थी, जिसमें अन्य कोई बिंदु विचारणीय नहीं था।

सद्भावना केंद्र के उद्घाटन पर दुर्भावनाओं की बातों पर आपति

बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था, पूर्व में कोई बैठक नहीं रखें जाने, बिना इजाजत धड़ल्ले से शहर भर में अवैध निर्माण कार्य चलने, टेंडरों के काम पूरे हुए बिना ही पूरा भुगतान कर दिए जाने आदि के अलावा हाल ही में स्टेडियम में स्थापित मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र के शुभारंभ समारोह में पार्षदों के अलावा अन्य लोगों को महत्व दिया जाने और उसमें असम्बद्ध बातें बोली जाने को लेकर कतिपय पार्षदों द्वारा आपत्ति जताई गई। बैठक के शुरू होने से पूर्व ही पार्षद इदरीश खां ने लम्बे समय तक बैठक नहीं बुलाई जाने को खेदजनक बताया। पार्षद राजेश भोजक ने सद्भावना केंद्र के उद्घाटन में पार्षदों के अलावा अवांछित लोगों को बुलाया जाने को अनुचित बताया और वहां सम्बोधन में समारोह से असम्बद्ध एवं आपत्तिजनक बातें बोली जाने आदि का मुद्दा उठाया। इस पर विधायक भाकर ने आइंदा कभी नगर पालिका के किसी भी आयोजन में पार्षदों की राय के बिना किसी अन्य को नहीं बुलाए जाने को आवश्यक बताया। पार्षद मुरलीधर सोनी ने चुनाव के दौरान हुए टेंडरों के आधे के भी काम नहीं होने, फिर भी सबका पूरा भुगतान कर दिया जाने का मैटर रखा और बताया कि इस बारे में उन्होंने शिकायत करके जिला कलेक्टर से जांच आदेश भी करवाए हैं।

अवैध निर्माण के नाम पर हो रही है भरपूर चौथ वसूली- आरोप

पार्षद मुरलीधर सोनी ने शहर में किसी को भी निर्माण अनुज्ञा जारी नहीं होने के बावजूद मकान-दुकानों आदि का अवैध निर्माण किए जाने और उन निर्माण मालिकों को नगर पालिका अधिनियम की धारा 194 के तहत नोटिस जारी करने के बाद खुलेआम अवैध वसूली करके उन्हें प्रोत्साहित करने के आरोप लगाए। विधायक भाकर ने इन सब बिंदुओं को नोट करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुछ बिंदुओं का एक पत्र भी पेश किया गया, जिसके बिंदुओं पर भविष्य में बैठक बुलाई जाकर विचार करने के लिए विधायक भाकर ने पालिकाध्यक्ष को कहा।

विधायक बोले, वे शहर की समस्याओं को लेकर धरने में शामिल होंगे

बैठक में आए विभिन्न बिंदुओं पर विधायक मुकेश भाकर ने नगर पालिका प्रशासन को शुक्रवार तक का समय देते हुए कहा कि इसके बाद शनिवार से वे सभी पार्षदों के साथ धरने में स्वयं शामिल होंगे। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को सबसे अहम बताया और कहा कि नाले-नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण आदि नगर पालिका की प्राथमिकता है, इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं लिख कर देने का आग्रह किया।

विधायक, पालिकाध्यक्ष आदि का किया गया सम्मान

बैठक के प्रारम्भ में विधायक मुकेश भाकर, पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण, उपाध्यक्ष मुकेश खींची एवं नेता प्रतिपक्ष लूणकरण शर्मा का माल्यार्पण व साफा पहना कर सम्मान किया गया। अंत में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में विधायक मुकेश भाकर, पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद सुमित्रा आर्य, बाबूलाल लोहिया, मोहनसिंह चौहान, इदरीश खां, श्यामसुंदर गुर्जर, मुरलीधर सोनी, राजेश भोजक, लूणकरण शर्मा, अनिल सिंघी, बाबूलाल रैगर, नदीम, दिलीप टाक, रेणु कोचर, विजयलक्ष्मी पारीक, सतार खां, गिरधारी इनाणियां, नौशाद अली सिसोदिया, मनसब खां, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज प्रजापत, इस्लाम सिलावट, रुखसार बानो, सुमन, मंजू आदि पार्षद एवं अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, अखिलेश पारीक, संजय बारासा, नंदकिशोर चौधरी आदि पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements