गैनाणा में पत्नी के साथ बंद कमरे में संदिग्ध रूप में लटके मिले पति के शव को लेकर गुस्साए ग्रामीण, डीडवाना में दिया धरना व एसपी को ज्ञापन सौंपा,
पांच दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में गुस्सा, एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया
लाडनूं (kalamkala.in)। बहुत मान-मनुहार के बाद एक दिन के लिए आई पत्नी की मौजूदगी में कमरे के बंद दरवाजे के पीछे बेतरह लटके मिले युवक के शव का मामला अब गर्मा गया है। सबकुछ साफ होते हुए और हत्या के आरोप की नामजद रिपोर्ट के बावजूद पुलिस द्वारा पांच दिनों बाद भी कोई आरोपी नहीं पकड़े जाने से गैनाणा गांव के लोग गुस्साए हुए हैं। आरोप है कि आरोपियों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया था, फिर भी पांच दिन बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखा कर उन्हें कहीं न कहीं बचाया जाने का प्रयास किया जा रहा है। गैनाणा में पनपा यह गुस्सा सोमवार को डीडवाना में एसपी आफिस के समक्ष देखा गया। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर ज्ञापन ही नहीं, वहां धरना भी दिया। गैनाणा में इस युवक भागीरथ जाट की हत्या के मामले में निम्बी जोधां पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल साथ ले जाने के बावजूद पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग व दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की है।
एसपी को दिया गया यह ज्ञापन
इस ज्ञापन में बताया गया है कि एफआईआर नम्बर 21/25 पुलिस थाना निम्बी जोधां में निष्पक्ष अनुसंधान करवाने व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। यह एफआईआर आईदानराम पुत्र तेजाराम जाट, निवासी गैनाणा (तहसील लाडनूं) द्वारा अपने भाई की मृत्यु के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था। इसमें आरोपी महिला को उसी दिन पुलिम घटनास्थल से पकड़ कर अपने साथ लेकर गई थी। आरोपी मृतक की पत्नी शारदा को बताते हुए लिखा गया कि उसने उसके भाई भागीरथ को मारकर पूरी रात उसके लटके हुये शव के पास रही तथा किसी को बताया तक नहीं। उसने उसे बचाने के लिए कोशिश भी नहीं की। इसके बावजूद पुलिस ने उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। उसके भाई का पोस्टमार्टम करवा दिया गया तथा उसकी रिपोर्ट भी पुलिस के पास आ चुकी होगी। पुलिस ने जांच-पड़ताल भी पूरी कर ली। उसके भाई की मृत्यु 13 फरवरी को हुई थी। मृत्यु की इस वारदात को इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई है। अब तक कोई कारवाई नहीं होने के कारण हम सभी आहत हैं। उसके भाई की मृत्यु के संबंध में दोषी व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाए। यह ज्ञापन मृतक के भाई आईदाना राम, सेवानिवृत्त परिवहन आयुक्त डा. नानूराम चोयल, रघुनाथ, रामकुमार, भागीरथ राम, सोहनराम, गोपाल, रतनसिंह, भंवरा राम, सहीराम, रामेश्वर, मनोज, विकास, भंवर सिंह, पोकरराम राजपुरोहित, पुरखाराम, हरदीन, रामनारायण, रुघनाथ, हरीराम, रामनिवास, ओमप्रकाश आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।
एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
इस बारे में ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात करके वार्ता भी की। डा. नानूराम चोयल ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या मामला है और इसमें केवल एक महिला नहीं, बल्कि अधिक लोगों की गैंग शामिल हैं। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का पूरा भरोसा दिलाया है।
