राज किसान गिरदावरी मोबाइल एपलिकेशन द्वारा किसान स्वयं गिरदावरी करें, कृषि विभाग का कृषकों से सम्पर्क
लाडनूं (kalamkala.in)। जिले के किसानों को रबी 2025 की गिरदावरी करने के लिए अन्य कोशिश नहीं करनी होगी, अब वे स्वयं अपने खेत की गिरदावरी कर सकते हैं। इसके लिए कृषक को ‘किसान गिरदवारी’ मोबाइल एप्लिकेशन अपने मोबाइल मे इंस्टॉल करके जन आधार से उसे ‘लोग-इन’ करके अपने खसरे मे बोयी गयी फसल का विवरण भरना होगा और उनकी गिरदावरी स्वयं हो जाएगी। इस ई-गिरदवारी से संबंधित जानकारी कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी निम्बी जोधां एवं इनके कृषि पर्यवेक्षक निम्बी जोधां, हुडास, ओड़ींट, चंद्राई, बाकलिया एवं दुजार द्वारा ‘प्रगतिशील फार्मर’ व्हाट्स एप ग्रुप में पीडीएफ एवं वीडियो भेजकर तथा साथ ही किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर एवं फार्मर रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से भी यह सारी जानकारी दी जा रही है और समझाई जा रही है।
