अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डाबड़ी रोड पर अपनी बाइक लेकर आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात्रि में डाबड़ी गांव से लाडनूं आ रहे सुमेरमल राइका निवासी जनता कालोनी लाडनूं की बाइक को रामदेव मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर ठोंक दी। सुमेर मल को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा से यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मृतक करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई के बेटे मांगीलाल पुत्र भवराराम राइका निवासी श्यामपुरा ने दी है। रिपोर्ट में बताया है कि 23 फरवरी को उसके काका सुमेरमल राइका मोटरसाईकिल से डाबड़ी से लाडनूं आ रहे थे कि सांय के करीब 6.30 बजे सामने से आ रहे किसी तेज गति व लापरवाही से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुमेरमल की मौत हो गई।
