घर में संदिग्धावस्था में अचेत मिला युवक मृत घोषित, आत्महत्या का संदेह
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां दयानन्द काॅलोनी में एक युवक अपने ही घर में कमरे में अचेतावस्था में मिला, जिसे तत्काल लेकर परिजन यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को प्रातःकाल हुई इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक युवक अभिषेक 24 साल का है और गोपाल बागड़ी माली का पुत्र बताया गया है। मृतक युवक के पिता खाने-कमाने के लिए जापान गये हुए है तथा उसकी माता प्रयागराज गई हुई थी। घर में मृतक के दादा-दादी और एक छोटा भाई था। मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में करवाया जाएगा। सोमवार को कोई परिजन नहीं पहुंचने से पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका।
