मिंडासरी के गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1.02 लाख की मदद की, श्री आनन्द परिवार सेवा समिति सहायतार्थ आई आगे, परिवार की पीड़ा को समझा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिंडासरी के गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1.02 लाख की मदद की,

श्री आनन्द परिवार सेवा समिति सहायतार्थ आई आगे, परिवार की पीड़ा को समझा

लाडनूं (kalamkala.in)। समाजसेवा के विभिन्न आयामों से जुड़ी संस्था श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने तहसील के ग्राम मिंडासरी के एक जरूरतमंद परिवार की दो बेटियों की शादी के लिए परिजनों को एक लाख दो हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है। समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को आर्थिक संकट से जूझ रहे जब्बार खान पुत्र रहमान खान के परिवार के बारे में सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिवार के हालचाल जाने। उन्हें पता चला कि 28 फरवरी को परिवार की दो बेटियों नाजमीन बानो और शबाना की शादी होने वाली है। उनके यहां पलसाना व देवराटी से बारातें आएगी। उन्होंने देखा कि शादी व बारात के लिए आवश्यक जरूरतों को पूरी करने लिए इस परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा है। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मन्जीतपाल सिंह सांवराद ने उनकी पारिवारिक जरूरतों को समझा और तत्काल दोनों पुत्रियों को 51-51 हजार रुपए करके देते परिवार को कुल एक लाख दो हजार रुपए का अर्थ सहयोग प्रदान किया। मनजीत पाल सिंह ने दोनों बेटियों के सुखद व समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है। इस सहयोग पर इस परिवार ने श्री आनंद परिवार सेवा समिति के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सांवराद, मुराद खान इंडियन, हनुमान बीरड़ा चौधरी, महेश स्वामी जसवंतगढ़, विनोद सिंह, हैदर अली, हाजी आसिफ हबीबखानी, अमजद आदि और बेटियों के परिवार के रहमान खान, जब्बार ख़ान, मनफूल ख़ान, रबाना बानो, नजमा बानो आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements