मिंडासरी के गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1.02 लाख की मदद की,
श्री आनन्द परिवार सेवा समिति सहायतार्थ आई आगे, परिवार की पीड़ा को समझा
लाडनूं (kalamkala.in)। समाजसेवा के विभिन्न आयामों से जुड़ी संस्था श्री आनंद परिवार सेवा समिति ने तहसील के ग्राम मिंडासरी के एक जरूरतमंद परिवार की दो बेटियों की शादी के लिए परिजनों को एक लाख दो हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है। समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को आर्थिक संकट से जूझ रहे जब्बार खान पुत्र रहमान खान के परिवार के बारे में सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिवार के हालचाल जाने। उन्हें पता चला कि 28 फरवरी को परिवार की दो बेटियों नाजमीन बानो और शबाना की शादी होने वाली है। उनके यहां पलसाना व देवराटी से बारातें आएगी। उन्होंने देखा कि शादी व बारात के लिए आवश्यक जरूरतों को पूरी करने लिए इस परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा है। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मन्जीतपाल सिंह सांवराद ने उनकी पारिवारिक जरूरतों को समझा और तत्काल दोनों पुत्रियों को 51-51 हजार रुपए करके देते परिवार को कुल एक लाख दो हजार रुपए का अर्थ सहयोग प्रदान किया। मनजीत पाल सिंह ने दोनों बेटियों के सुखद व समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है। इस सहयोग पर इस परिवार ने श्री आनंद परिवार सेवा समिति के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सांवराद, मुराद खान इंडियन, हनुमान बीरड़ा चौधरी, महेश स्वामी जसवंतगढ़, विनोद सिंह, हैदर अली, हाजी आसिफ हबीबखानी, अमजद आदि और बेटियों के परिवार के रहमान खान, जब्बार ख़ान, मनफूल ख़ान, रबाना बानो, नजमा बानो आदि मौजूद रहे।
