कसूम्बी में बागड़ा परिवार ने ग्रामीणों के संग मिल मनाया ‘फाग महोत्सव’, जमकर उठाया लोकगीतों और नृत्य का आनंद
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम कसूम्बी में भाजपा नेता पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के निवास ‘शर्मा कुंज’ पर ‘फाग महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के कई जन प्रतिनिधियों सहित ग्राम कसूम्बी के मौजीज नागरिक, माताएं-बहनें भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फागुन के गीतों पर अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। आस-पास के क्षेत्र अनेक गायक कलाकार भी इस फाग महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बागड़ा परिवार कसूम्बी के नागरमल बागड़ा,आनंद बागड़ा, परमवीर बागड़ा, तरुण बागड़ा आदि परिजन भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में गीतों, चंग वाद्य, नृत्य आदि का जमकर लुत्फ उठाया। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।
