जसवंतगढ़: शराब के नशे में कर डाली ट्रेक्टर चालक व उसके साथी की पिटाई
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जसवंतगढ़ में कसूम्बी रोड पर एक ट्रेक्टर चालक के साथ शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने गाली-गलौज और मारपीट की। उसने जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इस सम्बन्ध में जसवंतगढ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह रिपोर्ट भागीरथराम पुत्र अमराराम बावरी निवासी वार्ड नं 16 बावरियों का मोहल्ला जसवंतगढ ने पुलिस को पेश की, जिसमें बताया गया है कि 1 अप्रेल को शाम को साढ़े छह-सात बजे वह अपना ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर शोभाराम प्रजापत पुत्र नानूराम निवासी जसवंतगढ, कसुम्बी रोड वाला की सीमेंट पत्थर की टाल के सामने खड़ा किया। खड़ा करते ही शोभाराम प्रजापत शराब के नशे से धुत होकर आया और उसे गन्दी गन्दी गालियां निकालने लगा। अभद्र बोलते हुए उसने कहा, ‘तेरे को दो-तीन फोन कर दिया, तुमने फोन उठाया क्यों नहीं।’ जब उसे घर पर जरुरी काम होने का कहा तो दो-तीन थप्पड मार दिए। साथ में बीच-बचाव करने वाले लालचन्द पुत्र बुधाराम बावरी को भी गन्दी-गन्दी गालियां निकाली तथा उसे भी लातों-मुक्कों से मारा। दोनों के जोर-जोर से चिल्लाने पर पास से दो जनों ने आकर बीच-बचाव किया और छुड़ाया, वरना उनके साथ भयंकर मारपीट कर देता। शोभाराम ने फिर उन्हें धमकियां दी कि आज तो इन लोगों ने बचा लिया है, जब अकेला मिलेगा तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने यह रिपोर्ट धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस व 3 (1) (r) (s) 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल कर रहे हैं।
