लाडनूं पुलिस ने चोर पकड़ा, लाखों के उपकरण व वाहन भी जब्त हुए,
आसोटा के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जनवरी में चोरी गए थे लाखों के उपकरण, पकड़े गए चोर के दो साथियों की तलाश जारी
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं में चल रहे सिवरेज कार्य के लिए आसोटा में बनाज सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आए लाखों के उपकरणों की गत जनवरी माह में हुई चोरी के मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाडनूं पुलिस थाने की टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात के लिए प्रयुक्त वाहन और चोरी गया सम्पूर्ण सामान पुलिस पहले ही पकड़ चुकी। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार (25) पुत्र रणजीत नायक निवासी थिरपाली बड़ी थाना हमीरवास जिला चूरू है। इसने अपने दो साथी चोरों के साथ मिलकर यह चोरी की थी, उन दोनों साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह थी आसोटा प्लांट पर चोरी की रिपोर्ट
चोरी के इस प्रकरण में गत 23 जनवरी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लाडनूं के साईट इंचार्ज समय सिंह गुर्जर पुत्र रामेश्वर प्रसाद गुर्जर (मालविका टेक्नीकल सर्विसेज 5/2 मालवीय नगर जयपुर) निवासी छोकरवाडा जिला दौसा ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी फर्म का आसोटा गांव के पास सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें लगने वाली मशीनें एवं मशीनों के पार्ट्स को साईट से 23 जनवरी को प्रातः 3 से 4 बजे के बीच चोरी कर लिया गया। गार्ड ने बताया कि कोई अज्ञात लोग पिकअप वाहन में सामान भरकर ले गये। इस रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 18/2025 अन्तर्गत धारा-305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इस तरह से पकड़े गए चोरी का माल, वाहन और मुलजिम
इस प्रकरण में तकनीकी सहायता व घटनास्थल के आस-पास से सीसीटीवी फुटेज को देखकर सूचनाएं संकलित की गई। इसके बाद अज्ञात चोरो का पीछा किया गया, जिस पर इस प्रकरण हाजा में चुराये गये सामान को वे चोर दुधवाखारा (जिला चूरू) में छोड़ कर फरार हो गए। इस सामान को दूधवाखारा पुलिस द्वारा जब्त किया गया। वाहन मालिक से अनुसंधान कर प्रकरण में मुलजिम सुनील कुमार नायक को पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर बताया कि लाडनूं के सीवरेज प्लांट के उपकरणों को उसने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी किया था। आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।चुराया गया सम्पूर्ण सामान तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकअप नंबर आरजे 18 जीसी 8864 को पूर्व में जब्त किया जा चुका है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी महिराम विश्नोई (पु.नि.) के साथ हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व सुखाराम टीम में शामिल रहे।
