डूंगर बालाजी मंदिर में धारदार हथियारों और लाठियों से परस्पर हुआ हमला, दो पुजारी हुए लहूलुहान,
मंदिर में पुजारी से हफ्ता-वसूली के लगे आरोप, एक-दूसरे के खिलाफ दी पुलिस को रिपोर्ट
लाडनूं/सुजानगढ़ (kalamkala.in)। सुजला क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण पर्वतीय धार्मिक स्थल डूंगर बालाजी सिद्धपीठ पर मंदिर परिसर के भीतर दो पक्षों में जमकर झगड़ा व मारपीट हुई, जिसमें दो जने घायल हो गए। घायलों को सुजानगढ के राजकीय बगड़िया अस्पताल में ले जाया गया है। इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया है और वह बुधवार को दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल रहा। इस घटना में घायल हुए डूंगर बालाजी के पुजारी नारायण दास स्वामी और रामचंद्र दास का इलाज चल रहा है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी कुछ लोग घुस गए, जिनको पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बाहर खदेड़ा। अब सदर थाना पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी। सदर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। बताया जा रहा है कि पहले भी यहां झगड़ा हो चुका। इस घटना के बाद डूंगर बालाजी के श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है।
दोनों पक्षों की ओर से दी गई पुलिस को रिपोर्ट्स
डूंगर बालाजी मंदिर के पुजारी नारायणदास ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी कि उनसे हफ्ता मांगा गया और धारधार हथियार से उनके साथ मारपीट की गई। सुजानगढ सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के अनुसार डूंगर बालाजी के पुजारी नारायण दास स्वामी का आरोप है कि कुछ लोग हफ्ता वसूली की मांग को लेकर उनके पास आए थे। वसूली देने से मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें लहूलुहान कर दिया। दूसरी ओर इसी परिसर में स्थित रामचंद्र महाराज के मंदिर के पुजारी रामचंद्र दास स्वामी ने आरोप लगाया कि उनका थैला गायब हो गया था, जिसका सीसीटीवी देखने के लिए नारायण से कहा था। इसमें उसने आनाकानी की और इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने धारदार हथियार ओर लाठियों से चोटिल कर दिया। रामचंद्र दास ने भी कुछ लोगों पर लाठी और धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस प्रकार एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए ये दोनों पुजारियों की रिपोर्ट पुलिस के पास है।
दोनों पक्ष हैं पुजारी परिवार से ही सम्बद्ध
सुजानगढ़ तहसील में आने वाले इस प्रसिद्ध डूंगर बालाजी मंदिर में मारपीट की यह घटना मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्यों के बीच आपस में हुई बताई गई है। मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करने वाले महंत नारायण दास ने बताया कि उनसे आए दिन रामदास, दीपक, शंकर हफ्ता मांगने आते है। हफ्ता नहीं देने पर दीपक ने धारदार हथियार से हमला किया तो रामदास के कान पर चोट आ गई। दूसरे पक्ष के रामदास ने आरोप लगाया कि उसने नारायण डूंगर बालाजी मंदिर के महंत नारायण दास को रामचंद्र मंदिर में चोरी की घटना होने पर सीसीटीवी दिखाने का बोला था, जिसके ढाई घंटे तक मुझे सीसीटीवी नहीं दिखाया गया। उसने कहा कि मुझे पर कैलाश दास, नारायण दास, आसुदास ने हमला कर घायल कर दिया। रामदास के कान पर गहरी चोट आई है। रामदास स्वामी ने आरोप लगाया कि डूंगर बालाजी मंदिर के पुजारी कैलाश दास, नारायणदास, आसुदास अमल का नशा करते हैं।
