राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, ब्लॉक लाडनूं की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन,
नानूराम गोदारा 19वीं बार अध्यक्ष बने और सोहन राम डूकिया मंत्री निर्वाचित घोषित
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ब्लॉक लाडनूं के वार्षिक अधिवेशन के दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया।चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक रामस्वरूप चौधरी और जिलाध्यक्ष विजय डूकिया की देखरेख में हुए निर्वाचन में नई कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध किया गया। इस चुनाव में संरक्षक बाबूलाल रेगर, सह संरक्षण हबीब खां लेड़ी, सभाध्यक्ष धनादास स्वामी, उपसभाध्यक्ष रामेश्वर पूनिया, अध्यक्ष नानूराम गोदारा, जनरल सैक्रेटरी सोहनराम डूकिया, कोषाध्यक्ष बालू राम डूडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद स्वामी, उपाध्यक्ष (शहरी) बंसत कुमार माली, उपाध्यक्ष (ग्रामीण) बोदूराम इनाणियां, ओमप्रकाश पूनियां, भागीरथ डूडी, छोटा राम भारी व दौलत सिंह जोधा, संगठन मंत्री भंवरलाल सींवर, संयुक्त मंत्री कन्हैयालाल खिलेरी, कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश दहिया, सलाहकार विधि मुश्ताक खान मीठड़ी, महिला मंत्री (शहरी) श्रीमती परवीना भाटी, महिला मंत्री (ग्रामीण) श्रीमती आशा देवी बेड़, प्रचार प्रसार प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिरडा़ (गिरधारीपुरा), अंग्रेजी व माॅडल स्कूल प्रभारी मुमताज खान, अध्यक्ष संघर्ष समिति मनोज कुमार बिजारणियां तथा प्रवक्ता महेन्द्र पाल सिंह सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए।
इन सबको किया गया नामित
कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रथम बैठक रखते हुए कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में नामित सदस्यों में हनुमान मेघवाल, रामदेव बिजारणियां, रतनलाल साख, कालूराम भूरावत, विजय कुमार प्रजापत, मांगीलाल बावरी, राजकुमार जांगीड़, सत्यनारायण लखारा, पूर्णमल सोनी, गुलाब राम दूत, अब्बास अली भाटी, गणपत लाल शर्मा, श्रीमती बीना टेलर, श्रीमती रचना इनाणियां, श्रीमती सुमन रेवाड़, सरिता बगड़िया तंवरा, श्रीमती माया ज्याणी व श्रीमती शीतल कंवर शामिल हैं। इनके अलावा जिला कार्यकारिणी के लिए नामित किए गए सदस्यों में हनुमान घींटाला, सहदेव मण्डा, भागीरथ मल तंवरा व सोहन बिजारणियां सम्मिलित हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बहादुर सिंह डाबड़ी व बंशीधर मेघवाल को लिया गया है।
