केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में लाडनूं का यशस सिंह 97 प्रतिशत के साथ प्रथम रहा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में लाडनूं का यशस सिंह 97 प्रतिशत के साथ प्रथम रहा

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के होनहार छात्र यशस सिंह राठौड़ (पुत्र सुरेन्द्र सिंह जोधा) ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल सुजानगढ़ (चूरू) के छात्र यशस सिंह ने कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे लाडनूं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यशस सिंह की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों, परिजनों एवं ग्रामीणजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु शेखावत ने यशस की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि वह समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। यशस के पिता सुरेन्द्र सिंह जोधा ने इस सफलता का श्रेय यशस की कठिन परिश्रम, विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं ईश्वर की कृपा को दिया। यशस का सपना भविष्य में एक कुशल इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करना है। यशस की इस उपलब्धि को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और शीघ्र ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

जहां 500 सालों से कोई श्मशान नहीं था, वहां राम धाम भूमि बता कर करवाया जा रहा है निम्बी जोधां में हंगामा, कभी अगोर, फिर आवासीय दर्ज हुई और तहसीलदार ने 1974 में यहां पट्टे जारी किए, वहां नोहरे व मकान बन गए और अब बताया जा रहा है श्मशान भूमि