आजवा में बनेगा डीडवाना-कुचामन का जिला कारागृह, भवन निर्माण के लिए भूमि आरक्षित करने के आदेश जारी,
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने किए जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर डा. महेन्द्र खड़गावत ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किए है। जिला कलक्टर डा. खड़गावत ने शुक्रवार को जिले में विद्युत, सार्वजनिक श्मशान सहित अन्य विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन करने के आदेश जारी किए है। इसके तहत नावां उपखंड के सावंतगढ़ व देवलीकलां में विद्युत विभाग के 33/11 केवी जीएसएस हेतु, नगर पालिका क्षेत्र नावां में सार्वजनिक श्मशान के लिए भूमि आवंटन के आदेश जारी किये हैं। साथ ही उन्होंने डीडवाना के आजवा में जेल विभाग के जिला कारागृह के भवन निर्माण के लिए भूमि आरक्षित करने के आदेश जारी किये हैं।
