गो सेवा कर के मनाया जन्मदिवस गायो को खिलाया गुड़ हरा चारा ।
लाडनू जन अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सैन ने अपना जन्मदिन फिजूल खर्ची ना करते हुए गो सेवा कर के मनाया जन्मदिन सैन ने सगठन के पद अधिकारियों के साथ गोशाला जाकर गायो को हरा चारा गुड़ खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया वही सुबह से बधाइयों का तांता लगा रहा इसी क्रम में सगठन के प्रदेश प्रभारी हरीसिंह चौहान के फोन के माध्यम से सैन को बधाई दी वही सैन ने कहा आज जो गोवंश में बीमारी फैली है इस मे सरकार की बहोत बड़ी लापरवाही है जब सरकार गोवंश के नाम पर 10% एस्टेम्प डियूटी व शराब पर ले रही जिस में करोड़ो अरबो रुपये आते फिर भी सरकार इन पर ध्यान नही दे रही है सिर्फ गोवंश के नाम पर पैसा लेना जानती है सरकार ये तो गो भगत समाजसेवी है जो दिन रात एक कर के सेवा में और लम्पि बीमारी से लड़ने के लिए गोसेवा में लगें हुवे है सरकार गोवंश में फैली बीमारी पर ध्यान दे और मृत गोवंश को सम्मान पूर्वक दफनाये अन्यथा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
