स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर में स्काउट सीईओ व गाइड सीईओ ने किया निरीक्षण
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजू में चल रहे स्काउट गाइड मूण्डवा के तृतीय सोपान शिविर का नागौर के स्काउट सीईओ अशपाक पंवार और गाइड सीईओ मीनाक्षी भाटी द्वारा निरीक्षण किया गया। सीईओ अशपाक ने बताया कि स्काउट गाइड का मकसद देश और समाज की सेवा का होता है। स्काउट गाइड को देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। अशपाक पंवार ने मूण्डवा ब्लॉक स्काउट गाइड को सक्रिय करने के लिए स्थानीय स्काउट सचिव गजेन्द्र गेपाला और पूरी टीम की सराहना की।
गाइड सीईओ मीनाक्षी भाटी ने स्काउट गाइड की उपयोगिता बताई। भाटी ने बताया कि बिना कुछ किये कभी कोई उपलब्धि नहीं मिलती है। स्थानीय स्काउट सचिव गजेन्द्र गेपाला ने इस अवसर पर शिविर में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी । उन्होंने सीईओ स्काउट व गाइड दोनों को यकीन दिलाया कि मूंङवा स्काउट जिलें में सर्वश्रेष्ट भूमिका निभाएगा। प्रधानाचार्य सतार खान कायमखानी ने बताया कि शिविर आयोजन से सभी बच्चों द्वारा पूरे जिले में अच्छा संदेश जाना चाहिए और सकारात्मक वातावरण बनना चाहिए। यहां से सीखकर स्काउट गाइड समर्पित भाव से समाज सेवा करें। अंत में सतार खान ने सभी अतिथियों को मार्गदर्शन के लिए आभार जताया और शिविर को समाज सेवा के लिए समर्पित स्काउट गाइड तैयार करने की पहली सीढ़ी बताया। इस मौके पर बस्तीराम खोजा, दिनेश मुंडेल, धर्माराम कड़वासरा, हरिओम तिवाड़ी, रामकिशोर डिडेल, हनीफ मोहम्मद, विकास सिंघवी, आत्माराम टाक, ज्योति गेपाला, संतोष सेवर, सुमित्रा, सतीश मिर्धा, रुपेन्द्र, रामकुमार भोजावत, रामकिशोर भाकर मौजूद रहे।