लाडनूं में मेगा हाईवे पर चलती कार में आग लगी, कार जल कर राख हुई
लाडनूं। मेगा हाईवे पर एक कार में अचानक आग लगने से कार सड़क के पास ही जल कर राख हो गई। बुधवार को रात्रि में हिंगोनिया से सरदार शहर की तरफ जा रही एक कार में शिमला गांव के पास से गुजरते हुए अचानक ही आग लग गई। कार चालक को गंध आने पर उसने नीचे उतर कर देखा तो लपटें दिखाई दी। जल्दी से उसने कार में रखा सामान उतारा। इतने में कार धूं-धूं कर जल उठी। अज्ञात कारणों से कार जलने की सूचना मिलते ही लाडनूं पुलिस के हेडकांस्टेबल रामस्वरूप विश्नोई, सिपाही जलसिंह व रामदयाल तथा लाडनूं नगर पालिका की फायर बिग्रेड टीम से संपतलाल पारीक, शनि चिंडालिया, भंवरलाल मुंडेल व बाबूलाल दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल कर राख हो चुकी थी। इस घटना के बाद वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।