कुलदेवी जाखण माता की अखिल भारतीय बैठक 19 फरवरी को,
देश-विदेश में रहने वाले समग्र सांखला वंश की कुलदेवी है आसोप धाम की जाखण माता
लाडनूं। कुलदेवी जाखण माता सांखला गोत्र सेवा संस्थान के मंत्री जगदीश यायावर ने बताया कि देश-विदेश में बसे समस्त सांखला भाईपा के आसोप स्थित कुलदेवी जाखण माता मंदिर में एक आमसभा का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुलदेवी जाखण माता सांखला गोत्र सेवा संस्थान की इस तृतीय आम सभा का आयोजन भोपालगढ तहसील के आसोप स्थित कुलदेवी मंदिर में 19 फरवरी रविवार, दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा। इसमें देश के सभी प्रांतों एवं प्रदेश के सभी जिलों से सांखला वंश के बंधु सम्मिलित होंगे। यायावर ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस बैठक में कुलदेवी जाखण माता मंदिर के
विस्तार, जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण के सम्बंध में विचार-विमर्श और निर्णय लिया जाएगा, ताकि काम को गति के साथ आगे बढाया जा सके।