लाडनूं के रेलवे प्लेटफॉर्म पर संदिग्धावस्था में मिली एक लाश, उसके सिर में थी चोट,
डीडवाना निवासी था मृतक, पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजन को सुपुर्द
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां रेलवे प्लैटफॉर्म पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक देखने में भिखारी जैसा प्रतीत हो रहा था। नागरिकों द्वारा इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई, जिन्होंने प्लेटफार्म पर आई ट्रेन को रवाना करने के बाद जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिया। बाद में शव को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान डीडवाना निवासी धनराज भांड (49) पुत्र नाथूजी जाति भांड, निवासी वार्ड सं.18, खारिया तालाब के पास, डीडवाना के रूप में की गई है। मृतक के आगे-पीछे कोई नहीं है। उसके माता-पिता नहीं है और उसकी शादी भी नहीं हुई। वह शराब पीता था और मांग कर खाता था। मृतक के सिर में चोट लगी हुई पाई गई। संभावना है कि वह नशे की हालत में गिर गया और चोट लगने से उसकी उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके भतीजे मनोज के सुपुर्द किया गया। मनोज ने जीआरपी को इस बारे में एक लिखित रिपोर्ट भी दी है।