लाडनूं में भव्य राम शोभायात्रा निकाली, युवक-युवतियों ने झूमते-नाचते हुए लिया हिस्सा
लाडनूं (kalamkala.in)। अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह यहां लोगों में परवान चढ़ा है। विभिन्न कार्यक्रमों, सजावटों के साथ ही 21 जनवरी रविवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें शहर के महिला-पुरूष भारी संख्या में अति उत्साह के साथ उमड़े। सर्व हिन्दू समाज की ओर से निकाली गई इस श्रीराम शोभायात्रा का प्रारंभ रैगर बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर से शुरू किया गया। इस अवसर पर शीतला चौक में हुए कार्यक्रम में रामस्नेही संत धीरजराम महाराज ने कहा कि देश की रक्षा के लिए धर्म की रक्षा करना जरूरी है और इसके लिए युवाओं में जोश और होश दोनों होने जरूरी है। शोभायात्रा शीतला माता चौक से कमल सैनी चौक होते हुए प्रेम पैलेस, गौरव पथ, बस स्टेंड, राहूगेट, गांधी चौक, दूगड़ मार्केट होकर सेवक चौक, फिर स्टेशन रोड पर मदनजी के कारखाने के सामने से कालीजी का चौक होकर पहली पट्टी स्थित भैया बगीची पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके और जयश्री राम के नारे लगा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में नाचते-कूदते युवाओं के साथ युवतियों की भी बड़ी संख्या थी, जो खुद झूमते-नाचते हुए पूरे उत्साह के साथ शामिल रहे। महिलाओं में भी भारी जोश था और जयश्री राम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहीं। शोभायात्रा में भाजपा प्रत्याशी रहे करणी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओडींट, महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, आरएसएस के महावीर प्रसाद आसोपा, बजरंग लाल यादव, जगदीश यायावर, देवाराम पटेल, बनवारी लाल शर्मा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन भोजक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु कोचर, पार्षद विजयलक्ष्मी पारीक, मंजू रैगर, राजेश भोजक, मोहनसिंह चौहान, संदीप प्रजापत, दिलीप टाक, ओमसिंह मोहिल, बच्छराज नागपुरिया, यशपाल आर्य, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नीतेश माथुर, गोविंद सिंह कसूम्बी, मोहनसिंह चौहान सरपंच गणेश चबराल, सुरेश खींची, नारायण लाल शर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से पूरे मार्ग में तैनात रही।