आनंदपाल सिंह सांवराद की स्मृति में लाडनूं में विशाल रक्तदान शिविर 24 को, लाडनूं को होर्डिंग्स व बैनरों से सजाया,
प्रदेश भर में और अनेक प्रांतों में लगातार एक महिने तक चलेंगे रक्तदान शिविर
लाडनूं (kalamkala.in)। आनंदपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्य तिथि पर यहां विशाल रक्तदान शिविर 24 जून को बस स्टेंड के पास स्थित जैन भवन में आयोजित किया जाएगा। आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति लाडनूं व गोपुत्र सेना लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसकी कैंपिंग लाडनूं में यहां के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी है। पूरे लाडनूं में इसके लिए जगह-जगह बड़े होर्डिंग्स व बैनर लगाए जा रहे हैं। रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले पेंपलेट बांट जा रहे हैं। श्री आनंद परिवार सेवा समिति कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि लाडनूं के अलावा भी राजस्थान के बहुत से जिलों व तहसीलों में आनंदपाल भाई साहब की स्मृति में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात प्रांतों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन आनंदपाल सिंह सांवराद के समर्थक करने जा रहे हैं। आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि से लेकर बलवीर बानुड़ा की पुण्यतिथि तक 1 महीने लगातार सभी जगह रक्तदान शिविर होंगे।