लाडनूं में गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत प्रतिमा स्थापना 7 सितम्बर को,
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, कार्यकर्ताओं को सौंपी ज़िम्मेदारियां
लाडनूं (kalamkala.in)। गणेश चतुर्थी महोत्सव 2024 के समारोह की तैयारियों को लेकर यहां मोदी बगीची में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।समिति के कार्यकर्ता नरेन्द्र भोजक एडवोकेट ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव- 2024 का आयोजन 7 से 12 सितम्बर तक भोजक कॉलोनी स्थित मोदी बगीची के सामने नोहरे में किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 7 सितम्बर को गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके बाद 7 सितम्बर से लगातार 11 सितम्बर तक नियमित रूप से प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे व शाम को 8.15 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। हर शाम की आरती के समय भव्य झांकियां भी सजाई जाएगी। गणेश पूजन के बाद 12 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में विमल कुमार भोजक, नरेश भोजक, जयंत पेंडसे, चन्द्र प्रकाश शर्मा सुनील भोजक, योगेश भोजक, बृजमोहन शर्मा, लक्ष्मीकांत भोजक, सुनील अग्रवाल, अमित भोजक, श्याम सुंदर, कन्हैयालाल जांगिड़, शैलेश आडवाणी, मानमल, केशव, हरिप्रसाद भोजक, सोनू भोजक सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।