अयोध्या से आए पीले चावल के अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली,
कसूम्बी में लोगों ने नाचते-झूमते हुए लिया हिस्सा, मंदिर में किया स्थापित
लाडनूं (kalamkala.in)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अयोध्या से आए अक्षत कलश का ग्राम कसूम्बी में आगमन पर भव्य रूप से स्वागत किया और कसूम्बी उपादड़ा बालाजी मंदिर से विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ माताएं, बहनें, बुजुर्गों व बच्चों ने नाचते हुए निकाली, जिसका गांव में जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कसूम्बी में बागड़ा निवास पर भी पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का भावभीना स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए कसूम्बी अलीपुर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई और अक्षत कलश को मंदिर में स्थापित किया गया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व विश्व हिंदू परिषद के कई प्रचारक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा, विश्व हिंदू परिषद के नरेंद्र भोजक, प्रकाश गुर्जर, नारायण शर्मा, रजनीश शर्मा, अनिल पिलानिया, आनंद बागड़ा, विनोद शर्मा, प्रेमसुख शर्मा, मंगलदास स्वामी, मंदिर के पुजारी चतुर्भुज शर्मा, राम शर्मा, रेवंत सरोलिया, आनंद प्रजापत, रामगोपाल बिरदा, सीताराम बटेसर, श्रीकांत, दिनेश शर्मा, विकास माटोलिया, कमल शर्मा, गिरधारी माटोलिया, गिरधारी सेन, नौरंग शर्मा, मुकेश स्वामी आदि के साथ गांव की महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।