लाडनूं में 27 दिवस की लघु मासखमण तपस्या करने पर जयसिंह बैद का तपाभिनंदन,
जुलूस निकाला, खोले भरी, अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। स्व. नौरतन मल बैद व गुलाब देवी बैद के पुत्र जयसिंह बैद द्वारा 27 दिनों का लघु मासखमण तप करने पर उनका जुलूस के साथ अभिनन्दन किया गया तथा जैन संतों के सान्निध्य में उनका तप-अभिनन्दन सम्मान किया गया। तपकर्ता जयसिंह बैद की 27 दिन की तपस्या पर स्व. हंसराज, राकेश, भरत कोचर के निवास स्थान से खोले भरकर उनका जुलूस निकाला गया। यहां उनकी खोले ललित मोदी, महेंद्र बाफना, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ सभा सभी ने भरी। जुलूस सब्जी मंडी, पहली पट्टी होते हुए ऋषभ द्वार पहुंचा। जुलूस में सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण, कार्यसमिति, अन्य सदस्यों सहित श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।
इसके बाद तपस्वी जयसिंह ने वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के दर्शन किए। शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता एवं वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में जयसिंह बैद के 27 दिवस लघु मासखमण तप अनुमोदन का आयोजन ऋषभद्वार प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता एवं वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वी केवलयशा ने अपने भाव व्यक्त किया। साध्वीवृंद की सामूहिक गीतिका द्वारा तप अनुमोदन किया गया। तेरापंथ सभा के मंत्री राकेश कोचर, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री राज कोचर, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुमित मोदी ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की बहनों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
द्वितीय चरण में आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनिश्री रणजीत कुमार एवं मुनि कौशल कुमार के सान्निध्य में भी आयोजित तप अभिनंदन कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र खटेड़ ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। बैद परिवार ने सामूहिक गीतिका द्वारा तप अभिनंदन किया। आलोक खटेड़ ने साध्वी-प्रमुखाश्री विश्रुत विभा के संदेश का वाचन किया एवं अपने भावों की अभिव्यक्ति प्रदान की। पार्षद रेणु कोचर ने शासन श्री साध्वी सूरज कुमारी की भावना व्यक्त की एवं गीतिका द्वारा तप अभिनंदन किया। मुिन कौशल कुमार ने सुमधुर गीतिका द्वारा तप की महिमा बताई। मुनिश्री रणजीत कुमार ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। कन्या मंडल उपसंयोजिका सुश्री प्रियंका भंसाली, अणुव्रत समिति लाडनू के संरक्षक शांतिलाल बैद, तेरापंथ प्राफेशनल फोरम के अध्यक्ष शोभन कोठारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार चैरड़िया, सुरेश मोदी, लक्ष्मीपति बैगानी, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका सपना भंसाली ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालस राजेन्द्र खटेड़ ने किया। सभी सभा-संस्थाओं द्वारा पटका एवं अभिनंदन पत्र द्वारा तपस्वी भाई का अभिनंदन किया गया। सभी सभा संस्था के पदाधिकारी गण, कार्य समिति सदस्य, अन्य सदस्य एवं श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं।