लाडनूं के जैन विश्व भारती में तीन दिवसीय नि: शुल्क विशिष्ट जांच शिविर का आयोजन 27 से 29 जून तक,
डा. बीएस राठौड़ आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में होगा शिविर
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं की जनता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. भगवान सिंह राठौड़
के स्वप्न “स्वस्थ लाडनूं” को साकार करने के क्रम में स्थापित डॉ. बीएस राठौड़ ऑर्गनाइजेशन भी सतत सेवाभाव से नि: शुल्क रोग-पीड़ितों की सेवा में जुटा हुआ है। यहां आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में शहर में अनेक शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में फिर एक ‘विशिष्ट जांच निशुल्क कैंप’ का आयोजन। डा. बीएस राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर जैन विश्व भारती परिसर में स्थित सागर गेस्ट हाउस में 27, 28 एवं 29 जून को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक प्रतिदिन किया जा रहा है। इस शिविर में विशिष्ट प्रकार की जांच नि:शुल्क होंगी। यह जांच सब स्वस्थ लोगों को भी करवानी चाहिए। इससे उनको अपने शरीर में होने वाली किसी भी तरह की अवांछनीय घटना का पता पहले चल सके और उसका इलाज संभव हो सके। इस बार शिविर में आंखों की जांच व जरूरतमंद को नि:शुल्क चश्मा भी दिया जाएगा।