नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था मुलजिम,
नाबालिग लड़की को पुलिस बीदासर से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप चुकी
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने लाडनूं से नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहनलाल जाट (22) पुत्र रामूराम जाट निवासी ढोलियों की बाड़ी, बीदासर को लाडनूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस अपहृत नाबालिग लड़की को पूर्व में तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर चुकी है।
यह हुई थी वारदात
इस वारदात के बारे में 12 अगस्त को पुलिस थाना लाडनूं में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि हम सभी परिवार के सदस्य सुबह जल्दी खेत गये हुये थे, तब उनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। वे करीब 11 बजे वापिस घर आये, तो पुत्री घर पर नहीं मिली, काफी तलाश किया, परन्तु उसका कोई सुराग नहीं चल सका। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 139/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फील्ड इन्टेलीजेन्स एवं आसूचना संकलन कर संदिग्ध स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक कर तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुऐ नाबालिग बालिका को बीदासर से डिटेन किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उसके बाद फील्ड इन्टेलीजेन्स एवं आसूचना संकलन कर आरोपी मोहनलाल जाट को लाडनूं से डिटेन किया गया, जो विदेश भागने की फिराक में था।आरोपी को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। इस पुलिस टीम में थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के साथ कांस्टेबल सुखाराम, अब्दुल शाकिर व किशोर शामिल रहे।







