आचार्यश्री महाश्रमण का लाडनूं में मंगल प्रवेश 11 नवम्बर को,
तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रमों में रहेगा उनका सान्निध्य
लाडनूं। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण का त्रिदिवसीय प्रवास के लिए लाडनूं में पावन मंगल प्रवेश 11 नवम्बर शुक्रवार को होने जा रहा है। उनका छापर में चातुर्मास प्रवास सम्पन्न होने के बाद वे छापर में अपने प्रवास स्थल से 9 नवम्बर बुधवार को प्रातः 7.21 बजे प्रस्थान करेंगे और पदयात्रा करते हुए उनका 11 नवम्बर को लाडनूं में उनका मंगल प्रवेश होगा। उनके मंगल प्रवेश के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख नागरिकगण, संस्थाओं के प्रतिनिधि और श्रावक-श्राविकाएं उनकी अगवानी करेंगे और जुलूस के रूप में उनका यहां जैन विश्व भारती में प्रवेश होगा। वे यहां महाश्रमण विहार में अपना त्रिदिवसीय प्रवास करेंगे। इस दौरान उनके सान्निध्य में आदर्श साहित्य विभाग व समण संस्कृति कार्यालय का अवलोकन एवं संपोषणम लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही 12 नवम्बर को प्रातः 8 बजे आचार्य महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी कालेज उद्घाटन समारोह एवं उसके बाद दोपहर 12.05 बजे जैन विश्वभारती संस्थान का 13वां दीक्षांत समारोह भी आचार्यश्री महाश्रमण के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। आचार्य महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी कालेज का उद्घाटन केन्द्रीय संस्कृति मंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। जैन विश्वभारती संस्थान के दीक्षांत समारोह में उनकी अध्यक्षता रहेगी। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र रहेंगे। सम्मानित अतिथि पूर्व संसद सदस्य संजीव नायक होंगे। इन सभी कार्यक्रमों का जैन विश्व भारती से सीधा प्रसारण पारस चैनल पर 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
