लाडनूं – विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्रवेश 12 जुलाई तक
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल लाडनूं में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने इसकी जानकारी देकर बताया कि 5 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक कोई भी अभिभावक अपने बच्चों का मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भर कर पेश कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दिनांक 15 जुलाई को आवेदकों की सूची का निर्धारण कर निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन होने पर दिनांक 16 जुलाई को लॉटरी निकाली जावेगी। लॉटरी में चयनित आवेदकों से दिनांक 19 जुलाई को प्रवेश फार्म भरवायें जायेंगे। प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को कक्षा 1 से 5 का शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 में प्रवेश के समय छात्र की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए। उक्त आयु की गणना 31 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जायेगी। कक्षा 1 से 5 तक प्रति कक्षा 40 विद्यार्थियों के प्रवेश अधिकतम सीमा निर्धारित है।