21 साल बाद भारत को मिला Mrs World का खिताब, Sargam Kaushal इस ताज को पहनते ही हो गई इमोशनल
साल 2022 – 23 का मिसेज वर्ल्ड (Mrs World) का खिताब इस बार भारत को आया है। यह खिताब इस बार इसीलिए खास हैं क्योंकि 21 साल बाद यह खिताब भारत को मिला हैं। दरअसल आपको बता दे कि मिसेज वर्ल्ड 2022- 23 का आयोजन अमेरिका में किया गया था और इसका खिताब भारत के नाम हो गया है। मिसेज वर्ल्ड का क्राउन जम्मू कश्मीर की बेटी सरगम कौशल (Sargam Kaushal) के सिर पर सजा हैं। इस दौरान वह काफी इमोशनल भी हो गई है और उनसे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में हर कोई उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहा है।
मगर जब मिसेज वर्ल्ड का ताज सरगम कौशल (Sargam Kaushal) के सिर सजा तो इस दौरान को काफी इमोशनल हो गई। ऐसे में अब उनका यह विनिंग मोमेंट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि खुद सरगम कौशल ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सरगम पिंक कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं। और फिर अनाउंसमेंट होता है कि मिसेज वर्ल्ड का खिताब उनके नाम हुआ है, तो इस दौरान उनकी खुशी के आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं। फिर वह क्राउन पहनती है और रैंप वॉक करके सबका शुक्रिया करती हैं। ऐसे में सरगम कौशल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि साल 2001 में भारतीय एक्ट्रेस आदिति गोवित्रीकर ने यह खिताब अपने नाम किया था और अब 21 साल के बाद यह खिताब फिर भारत की बेटी सरगम कौशल के सिर सजा हैं। दरअसल आपको यह भी बता दे कि साल 2022 में सरगम ने मिसेज इंडिया मैं भाग लिया था और इसका क्राउन भी अपने नाम किया था। सरगम जम्मू कश्मीर की रहने वाली मॉडल होने के साथ ही टीचर भी है और उनके पति इंडियन नेवी में हैं।