गर्मियों की छुट्टियां बिता कर 24 जून से फिर से खुलेंगे सभी प्राइवेट स्कूल,
निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
नागौर (kalamkala.in)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब 24 जून से सभी निजी स्कूल पूर्व की भांति खुल जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस संदर्भ में यहां हिन्द पब्लिक स्कूल में निजी स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष माणक चौधरी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। अवकाश के बाद सभी स्कूल अपनी शैक्षणिक गतिविधियां 24 जून से संचालित कर देंगे । परीक्षा परिणाम की समीक्षा और क्लास 5, 8, 10 व 12 में पूरक आये स्टुडेंट्स की तैयारी फिर से आरम्भ की जाएगी। साथ ही वार्षिक कलेंडर निर्माण जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा।
24 से पहले स्कूल खोले जाने वालों की शिकायत होगी
निजी स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव विनेश शर्मा ने बताया कि आरटीई के तहत वेरिफिकेशन के बाद प्रवेश देना, पाठ्यक्रम का निर्धारण करने आदि काम भी होंगे। उन्होंने बताया कि उपस्थित सभी संस्था प्रधानों ने एक राय होकर 24 जून से विद्यालय संचालन का निर्णय लिया है। बैठक में शर्मा ने सभी से कहा कि लिए गए निर्णयों की सूचना सभी निजी स्कूलों को दी जावे, जो इस निर्धारित दिनांक से पहले स्कूल खोलता है, तो उसकी शिकायत सक्षम अधिकारी को की जाएगी। विभागीय निर्देशानुसार 24 जून से ग्रीष्मावकाश समाप्ति पश्चात ही विद्यालय पुनः प्रारंभ होंगे। सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर 1 जुलाई से नियमित शिक्षण प्रारंभ होने से पहले समस्त प्रकार की तैयारी करेंगे एवं पूरक परीक्षा के विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान भी करेंगे।
इन सबकी रही उपस्थिति
बैठक में राधेश्याम गोधरा अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही शैतानराम, ललित पराशर, मांगीलाल गहलोत, ललित आसोपा, नरेश बेड़ा, फूलचंद, हरदेव गारू, प्रह्लाद चौधरी, हनुमान भाकर, सोमेश्वर गौड़, महेंद्र दाधीच, सुरेश गोलियां, नंदलाल देवड़ा, समुंद्र विश्नोई, शिवदान सिंह आदि ने बैठक में भाग लिया।