लाडनूं में समाज से सार्वजनिक महिला काॅलेज व चिकित्सालय खोले जाने की अपील,
रोजा इफ्तार दावत में बड़ी संख्या में उमड़े रोजेदार
लाडनूं। यहां जावा बास की भट्टा काॅलानी स्थित सार्वजनिक मैदान में रोजा इफ्तार की विशाल दावत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नमाज भी अदा की गई और देश की खुशहाली की दुआ की गई। हाजी रावत खां मलकाण के परिवार की ओर से नियाज मोहम्मद खान द्वारा आयोजित इसरोजा इफ्तार दावत में हजारों रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर नियाज मोहम्मद खां ने युवाओं व रोजेदारों का इस्तकबाल करतेे हुए सभी मुस्लिमों से महिला शिक्षा को बढावा देने के लिए समाज की ओर से एक महिला काॅलेज खोले जाने और सार्वजनिक चिकित्सा की व्यवस्था के लिए एक समाज के स्तर पर चिकित्सालय खोले जाने की अपील की। उन्होंने इस रोजा इफ्तार पार्टी देश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भवरु खां टांक, पीसीसी मेम्बर शौकत खां, पार्षद मुनसब खां, सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी, हाजी नानू खां, हाकम अली खां, हुसैन खां, हबीब खां, मोहसिन खां, निवाज मोहम्मद खां, जाकिर खां, अल्लानूर सिलावट, शाहरुख फौजी, मोसिम लुसार, यासीन खां, अल्ताफ, अब्दुल्ला, सुल्तान खां, इस्माईल खां जयपुर, मोती खां, मुराद खां लाडवाण, आजाद खां, जाकिर खां, हाकम अली खां, हुसैन खां, आरीफ मावा, मोती खां मुनखानी, इब्राहिम खां, हाजी यासीन खां, हाजी सतार खां, हाजी इब्राहिम खां आदि शामिल रहे।